
MADHUBANI:- हरलाखी से विजय कुमार यादव का नामांकन रद्द, समर्थकों ने बेनीपट्टी में घंटों सड़क जाम किया
मधुबनी- 21 अक्टुबर। हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार विजय कुमार यादव का नामांकन रद्द होने के बाद समर्थकों में भारी आक्रोश देखा गया। मंगलवार को नामांकन रद्द होने की सूचना मिलते ही सैकड़ों समर्थक बेनीपट्टी-हरलाखी मुख्य मार्ग पर उतर आए और सड़क को जाम कर दिया।
इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। स्थानीय लोगों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित समर्थकों को समझाने का प्रयास किया। कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस एवं प्रशासनिक हस्तक्षेप से जाम हटाया गया और यातायात बहाल हुआ।
गौरतलब है कि विजय कुमार यादव का नामांकन किसी तकनीकी कारणवश रद्द कर दिया गया था, जिसके विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। समर्थकों ने चुनाव आयोग से नामांकन पुनः बहाल करने की मांग की है।