
बिहार
MADHUBANI:- टोला सेवकों ने दीवाल लेखन कर मतदाताओं को किया जागरूक
मधुबनी- 02 नवंबर। जिले में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए मतदान हेतु 11 नवम्बर की तिथि निर्धारित है। ऐसे में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िलाधिकारी आनंद शर्मा के दिषा-निर्देष से जिले में व्यापक मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस कड़ी में रविवार को जिले के सभी दस विधानसभाओं में टोला सेवकों द्वारा व्यापक पैमाने पर दीवाल लेखन का कार्य किया गया। इस संदर्भ में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा सह साक्षरता कुंदन कुमार ने बताया कि जिला स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी डोर टू डोर संपर्क,प्रभात फेरी,रात्रि चौपाल एवं दीवाल लेखन जैसे विभिन्न रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसमें 1584 टोला सेवकों द्वारा आज दीवाल लेखन का कार्य किया गया।



