
MADHUBANI: स्टेट बैंक एटीएम मशीन तोड़कर चोरी, जांच में जुटी पुलिस
मधुबनी- 20 दिसंबर। जिला के राजनगर थाना क्षेत्र के नरकटिया पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने कुमोद कुमार यादव के घर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को निशाना बनाते हुए उसे तोड़कर नकदी चोरी कर ली। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गयी है। जांच में जुटी एफएसएल और डीआईयू की टीम मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी टु के नेतृत्व में राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। साक्ष्य जुटाने के लिए एफएलएस की विशेष टीमों को बुलाया गया है, जो घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस टीम के संबंध में पुलिस पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आसपास के इलाकों और बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। हालांकि, एटीएम से कुल कितने रुपये की चोरी हुई है, इसका खुलासा आधिकारिक तौर पर नहीं बैंक अधिकारी कर रहे है और नही पुलिस अधिकारी कर रहे हैं। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में लिप्त आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की टीम संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं।



