
MADHUBANI:- मनरेगा रोजगार सेवक की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या
मधुबनी- 18 अक्टूबर। नगर थाना क्षेत्र के स्टेडियम रोड महावीर कॉलोनी के निकट अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने शनिवार की रात्रि मनरेगा रोजगार सहायक मोहम्मद रियाज अख्तर की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद रियाज अख्तर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बासोपट्टी निवासी मोहम्मद फहीम अख्तर के पुत्र मोहम्मद रियाज अख्तर मधवापुर प्रखंड मनरेगा कार्यालय में कारिथे, जहां उन्हे विभाग ने लापरवाही के आरोप में निलंबित कर रखा था। वहीं उनका मामला राज्य सूचना आयोग पटना में चल रहा था। जिस मामले में रियाज अख्तर गवाही देकर शानिवार को पटना से मधुबनी पहुंचा और अपने रूम पर रात्रि में जा रहा था, उसी क्रममें में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों गोली मारकर हत्या कर दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और जांच का आदेश दिया। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से साक्ष्य एकत्र किया। एसपी श्री कुमार ने बताया कि मृतक पटना के राज्य सूचना आयोग में गवाही देकर लौट रहे थे। उनपर दो साल पूर्व एक मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद उन्हें विभाग ने निलंबित कर दिया गया था। इसी मामले में गवाही देने वह पटना गए थे। उन्होंने यह भी बताया कि रात्रि गश्ती में लापरवाही बरतने के आरोप में पीटीसी मृत्युंजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं एसपी ने मामले की जांच के लिए सदर एसडीपीओ वन के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है, जो अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने पुरे मामले का जल्द खुलासा कर देगी।
इधर मृतक की पत्नी जिनत परवीन ने तीन वर्ष पूर्व के मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मधवापुर और पंचायत समिति के सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि उन्हें लंबे समय से जान से मारने की धमकी मिल रही थी। यहां तक कि पटना में गवाही के दौरान उन्होंने जज से सुरक्षा की मांग भी की थी। परंतू उन्हें अनसुना कर दिया गया। फिलहाल पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस लगातार क्षेत्र में छापेमारी कर रही है।