
MADHUBANI:- चुनाव प्रचार सामग्री और पेड न्यूज़ पर रहेगी मीडिया कोषांक की पैनी नजर
मधुबनी- 22 अक्टुबर। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष,पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की दिशा में बुधवार को मीडिया प्रबंधन कोषांग की एक महत्वपूर्ण बैठक डीपीआरओ सह नोडल पदाधिकारी परिमल कुमार की अध्यक्षता में सूचना भवन में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान मीडिया तथा स्वीप द्वारा होने वाले विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई साथ ही कोषांग से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा आगे की कार्ययोजना को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश तय किए गए। विशेष रूप से प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर निरंतर पैनी नज़र रखते हुए गहन निरीक्षण करने पर जोर दिया गया, ताकि किसी भी प्रकार की भ्रामक, आपत्तिजनक अथवा आदर्श आचार संहिता के विपरीत सामग्री के प्रसारण या प्रकाशन को रोका जा सके।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीदवारों द्वारा जारी किए जाने वाले राजनीतिक विज्ञापनों, पेड न्यूज़ तथा प्रचार सामग्री का बारीकी से अवलोकन किया जाएगा तथा इससे संबंधित सभी आर्थिक व्यय एवं लेनदेन का सटीक लेखा-जोखा संधारित कर समय-समय पर रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी। बैठक में मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी परिमल कुमार ने यह भी कहा कि मतदाताओं को तथ्यात्मक एवं विश्वसनीय सूचनाएं उपलब्ध कराने में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। किसी भी प्रकार की मिथ्या रिपोर्टिंग या गलत जानकारी फैलाने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि लगभग 50 सोशल मीडिया अकॉउंट को चिन्हित कर उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। मीडिया कोषांग के सभी सदस्यों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा,सजगता और संवेदनशीलता के साथ करने का निर्देश दिया गया। मौके पर सहायक नोडल पदाधिकारी आनंद अंकित,सुजीत कुमार,डॉ.अभिषेक,प्रेरणा,कामना, आरती,मनोहर कुमार झा,सुधा कुमारी,उमेश सिंह,वशी अख्तर,संतोष कुमार, पूजा, पूनम कुमारी आदि उपस्थित थे।