
MADHUBANI:- विवाहिता का दबिया से कटा शव घर से बरामद
मधुबनी- 30 सितंबर। खुटौना थाना क्षेत्र के नवटोली गांव में सोमवार की मध्य रात्रि एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। नवटोल गांव निवासी राज कुमार की पत्नी 35 वर्षीय ललिता देवी का शव उनके घर में दबिया से कटा हुआ संदिग्ध अवस्था में पाया बरामद हुआ है। जैसे ही सुबह लोगों को घटना की जानकारी हुई, पूरे द्वोत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने बताया कि रात में सब कुछ सामान्य था, लेकिन सुबह जब ललिता देवी नजर नहीं आई, तो खोजबीन शुरू की गई। घर के एक कमरे में उनका रक्तरंजित शव दबिया के घावों के साथ पाया गया। परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए खुटौना थाना के सहयोग से सदर अस्पताल मधुबनी ले गये। घटना की सूचना मिलते ही खुटौना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, वहीं गांव में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है।



