
MADHUBANI: कड़ाके की ठंड में जिलाधिकारी ने देर रात्रि स्टेशन, बस स्टैंड और अस्पताल पहुंचकर जरूरतमंदों के बीच किए कंबल वितरण
मधुबनी- 19 दिसंबर। कड़कड़ाती ठंड और भयंकर शीत लहर के बीच जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए देर रात अचानक रेलवे स्टेशन मधुबनी,बस स्टैंड, सदर अस्पताल सहित कई सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों,बेसहारा व्यक्तियों एवं यात्रियों के बीच स्वयं कंबल का वितरण किया, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली।

जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा शीत लहर से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे इंतजामों की जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सहायता से वंचित नहीं रहना चाहिए। रैन बसेरों, अलाव, कंबल वितरण एवं अन्य राहत उपायों को पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ लागू करने का निर्देश भी दिया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मानवता के नाते प्रशासन का दायित्व है कि इतनी भीषण ठंड में समाज के कमजोर वर्ग एवं जरुरतमंद के साथ खड़ा रहे। उन्होंने संबंधित विभागों को सतर्क रहकर लगातार निगरानी रखने तथा जरूरत पड़ने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इस मानवीय पहल के दौरान अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी चंदन झा,सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा नितेश पाठक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित रहे। देर रात प्रशासन की इस सक्रियता और संवेदनशीलता की आम लोगों ने सराहना की और इसे जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत बताया।



