
बिहार
MADHUBANI: कबिलासा गांव से अवैध हथियार और एक किलो गांजा बरामद
- मधुबनी- 28 दिसंबर। जिले के लदनियां थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कबिलासा गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर में छापामारी कर अवैध हथियार और मादक पदार्थ बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने मौके से एक देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस एवं लगभग एक किलो गांजा जब्त किया। लदनियां थानाध्यक्ष अनुप कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कबिलासा गांव के एक घर में अवैध हथियार और नशीले पदार्थ रखे गए हैं। गुप्ता सूचना के आधार पर सत्यापन के बाद पुलिस टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान घर की तलाशी ली गई। जिसमें उक्त सामान बरामद हुआ।
हालांकि, पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान मौके से किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही संबंधित लोग फरार हो गए। पुलिस का मानना है कि जब्त किए गए हथियार और गांजा अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल किए जाने की आशंका है।
लदनियां के थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में लदनियां थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपियों की पहचान की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध हथियार और नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।



