
MADHUBANI:- हटनी गांव में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का पाग व शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत
मधुबनी- 16 अक्टुबर। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान घोघरडीहा प्रखंड के हटनी गांव पहुंचे, वे यहां अपने पूर्व परिचित समाजसेवी तरुण मिश्र के घर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। राज्यपाल के पहुंचते ही जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सलामी की औपचारिकता के बाद राज्यपाल ने तरुण मिश्र से आत्मीयता पूर्वक मुलाकात की और उनके परिजनों व ग्रामीणों से भी परिचय प्राप्त किया।
तरुण मिश्र के बहनोई श्यामा नन्द झा ने मिथिला परंपरा के अनुरूप राज्यपाल श्री खान का पाग और शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया। तरुण मिश्र ने राज्यपाल को उनकी ही बनाई गई एक पेंटिंग स्मृति-चिह्न के रूप में भेंट की। मिथिलांचल की आत्मीयता से प्रभावित राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, “तरुण जी के आग्रह को मैं टाल नहीं सका। पहले दो बार कार्यक्रम किसी कारणवश स्थगित हुआ था, लेकिन लगता है आज का ग्रह-नक्षत्र शुभ है, इसलिए मैं यहां तक पंहुचने में सफल रहा।”तरुण मिश्र ने बताया कि राज्यपाल से उनका व्यक्तिगत संबंध है।
उन्होंने कहा, “मैं राजनीति से दूर हूं, केवल एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपने गांव और समाज की भलाई के लिए कार्य करता हूं। ”राज्यपाल के आगमन से पहले पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे।
राज्यपाल के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों में उत्साह का माहौल छा गया। लोगों ने मिथिला की अतिथि-देवो-भव: परंपरा का परिचय देते हुए राज्यपाल का गर्मजोशी से स्वागत किया। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं राज्यपाल को देखने आए थे। श्री खान ने बच्चो से मिले और उसका नाम और पढ़ाई के संबंध में संवाद किया। इस अवसर पर पूर्व मुखिया संजय कुमार निराला, गंगाधर झा, राजपाल मिश्र,माधव झा, निरंजन झा और शंकर झा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।