
MADHUBANI:- जमीन कब्जा कराने जा रहे पांच कुख्यात अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, पिस्टल और ब्राउन शुगर बरामद
मधुबनी- 11 अक्टूबर। राजनगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को पुलिस ने पांच कुख्यात अपराधियों को हथियार और ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त गिरफ्तार सभी अपराधी कुख्यात रोहित यादव के इशारों पर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। अपराधियों के गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इन सभी पास से एक देसी कट्टा,एक देसी पिस्टल,पांच जिंदा कारतूस,तीन बाईक,16 हजार नगद और 90 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है।
उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार अपराधी जमीन कब्जा करने के उद्देश्य से राजनगर थाना क्षेत्र के कुसमौल गांव जा रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ-टु और राजनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए इन सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मो. नियाज़, चंदन कुमार, भोला कुमार,शिवम राज और अनिल कुमार के रूप में हुई है। सभी आरोपी पहले से ही आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं और हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आए थे।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे कुख्यात अपराधी रोहित यादव के लिए काम करते हैं। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर मधुबनी पुलिस पूरी तरह सतर्क है। किसी भी आपराधिक गतिविधि को रोकने और आम जनता में सुरक्षा का यकीन बनाए रखने के लिए पुलिस 24 घंटे अलर्ट मोड में है। उन्होंने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार छापेमारी और निगरानी की जा रही है।