
बिहार
MADHUBANI:- फैयाज आलम और हनुमान राउत ने बिस्फी में चलाया जनसंपर्क अभियान
मधुबनी- 05 नवंबर। राजद प्रदेष महासचिव फैयाज आलम एवं प्रदेष महासचिव हनुमान प्रसाद राउत ने बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार आसिफ अहमद के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया।
इस क्रम में बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के इजरा, औंसी,बांका,परसौनी,रहिका आदि गांवों जानकर तेजस्वी यादव का पैगाम आमजनों तक पहुंचाया और लोगों से अपील किया कि आसिफ अहमद को वोट देकर तेजस्वी-राहुल के अभियान को मजबुत बनाऐं। दोनों नेताओं ने कहा कि बिहार में बदलाब का आंधी चल पड़ी है। इस लिए बिस्फी की जनता इस बार आसिफ अहमद को जीताकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करें।



