
MADHUBANI:- गंगासागर काली मंदिर के पास से खाली कराया गया अतिक्रमण
मधुबनी- 09 दिसंबर। मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के गंगासागर तालाब स्थित अतिक्रमण को जिला प्रशासन द्वारा हटाए जाने के अभियान का दूसरा दिन बेहद तनावपूर्ण रहा। अतिक्रमणकारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल दिखा गया।
सदर एसडीएम चन्दन झा के निर्देश पर प्रशासनिक टीम मंगलवार सुबह से ही मौके पर पहुंच गई और अस्थायी दुकानों को हटाने का काम शुरू कर दिया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ पूरे समय मौजूद थे। गंगासागर तालाब स्थिल काली मंदिर के आसपास अतिक्रमण कर लगाए गए अस्थायी दुकानों पर जैसे ही बुलडोज़र चलना शुरू हुआ कि हड़कंप मच गया। वर्षों से फुटपाथ और कपड़े,पूजा-सामग्री और घरेलू सामान बेचने वाले अस्थायी दुकानदार अपनी-अपनी झोपड़ियों से सामान बचाने में जुट गए। कई दुकानदारों ने टूटते ढांचों को देखकर भावुक हो उठे।
पुलिस ने किसी भी तरह की अव्यवस्था रोकने के लिए सुरक्षा घेरा बनाए रखा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, गंगासागर तालाब किनारे बनी सभी अस्थायी दुकानें अतिक्रमण की श्रेणी में आती थी। दुकानदारों को कार्रवाई से एक सप्ताह पहले नोटिस देकर स्वयं दुकान हटाने का निर्देश दिया गया था। परंतू निर्धारित समय के बाद भी कई दुकानदारों ने ढांचे नहीं हटाए। जिसके बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए दो दिन तक लगातार कार्रवाई की।



