
बिहार
MADHUBANI:- लोकतंत्र के पर्व में जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने मतदान कर निभाई अपनी भागीदारी
मधुबनी- 11 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने ऑफिसर कॉलोनी स्थित अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। मतदान संपन्न करने के बाद उन्होंने जिले के समस्त मतदाताओं से अपील की कि वे अपने घरों से निकलकर लोकतंत्र के इस उत्सव में अनिवार्य रूप से सहभागी बनें।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट न केवल लोकतंत्र को मजबूत करता है बल्कि सशक्त, पारदर्शी और जनोन्मुखी शासन व्यवस्था का आधार भी बनता है। उन्होंने विशेष रूप से युवा, महिला, दिव्यांग तथा वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं से आग्रह किया कि वे निर्भय होकर मतदान केंद्र पर जाएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।



