
MADHUBANI:- लोकतंत्र के महापर्व में मतदाता आगे आकर वोट डालेंः डीएम
मधुबनी- 08 अक्टुबर। आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक कवायद जारी है। बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने बेनीपट्टी के अरेर और डुमरा के बूथों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी आनंद शर्मा अरेर के बच्चा झा जनता उच्च विद्यालय के परिसर सहित कमरों की स्थिति व शौचालय की स्थिति का अवलोकन किया। डीएम ने सभी जलापूर्ति पाइप में नल लगाने के निर्देश दिए। डीएम ने अरेर के बूथ संख्या-226, 227, 228, 229, 230 का जायजा लिया। अरेर में जायजा लेने के बाद जिलाधिकारी आनंद शर्मा प्रशासनिक अमला के साथ अकौर पहुँचे। जहां जिलाधिकारी ने बूथ संख्या-131, 132,133, 134, 135, 136 का जायजा लिया।
डुमरा के बूथ संख्या-150 का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने आम मतदाताओं से भेंट की और लोकतंत्र के महापर्व में आगे आकर वोट देने की अपील की। इस दौरान एसपी योगेंद्र कुमार,एसडीओ शारंग पानी पांडेय,डीएसपी अमित कुमार, बीडीओ महेश्वर पंडित,नगर पंचायत के ईओ गौतम आनंद सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।