
MADHUBANI:- 60 किलो गांजा और 828 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार
मधुबनी- 22 मई। अंधरामठ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिछले दो दिनों में 60 किलो गांजा 828 लीटर नेपाली देसी शराब,तीन बाइक जब्ती के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा। थानाध्यक्ष सदन राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की नेपाल से भारी मात्रा में शराब एवं गांजा भारतीय क्षेत्र में आने वाला है, पुलिस ने तत्क्षण नाकेबंदी किया। तथा छातापुर गांव के समीप नेपाल से तीन बाइक पर 828 लीटर शराब लेकर आ रहे दो तस्करों को पकड़ लिया। जबकि एक तस्कर बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा। पकड़े गए तस्कर की पहचान सुपौल जिला के किशनपुर थाना अंतर्गत मुरली गांव निवासी श्रवण कुमार झा एवं दूसरा तस्कर अंधरामठ थाना क्षेत्र के निवासी अमचिरी गांव निवासी दिनेश मंडल के रूप में की गई है। इस संबंध में थाना में कांड दर्ज कर दोनों गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं 60 किलो गांजा गढ़िया गांव के शीतल साह के फूस के घर से बरामद किया गया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की।