मधुबनी- 01 मार्च। जयनगर थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय के समीप से ट्रक चोरी मामले में स्थानीय पुलिस ने उद्भेदन करते हुए कबाड़ी मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को जयनगर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ विप्लव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों प्रखंड कार्यालय के समीप से एक ट्रक चोरी मामले में ट्रक मालिक ब्रह्ममण टोला निवासी उमाकांत यादव के ट्रक को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। एसडीपीओ ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी पर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए थानाध्यक्ष अनुप कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन करते हुए एसआई शेषनाथ प्रसाद एवं पैंथर टीम के महमूद आलम,अशोक कुमार सिंह,रितेश कुमार,मधुबनी तकनीकी सेल के सिपाही सुरेश कुमार एवं शिव कुमार के सहयोग से छपरा के एक कबाड़ी दुकान में छापामारी करते हुए चोरी के ट्रक का कटिंग सामान के साथ कबाङी मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर निवासी रजनीश कुमार सिंह एवं संजय राय छपङा के दरियापुर थाना क्षेत्र निवासी जय प्रकाश राय एवं कबाङी मालिक छपङा रौजा निवासी कामेश्वर राय शामिल हैं। एसडीपीओ ने बताया कि मामले के उद्भेदन को लेकर अनुसंधान, तकनीकी एवं मानवीय सहयोग से मामला का सफल उद्भेदन किया गया। इस मामलें गुरुवार को हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव से रजनीश कुमार सिंह की गिरफ्तारी की गई, जो लाइनिंग का काम करता था। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर छपड़ा जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र में स्थित विश्वकर्मा इंटर प्रा. कबाड़ी दुकान में छापेमारी की गई। जहां से ट्रक चोरी मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए कबाड़ी दुकान से चोरी के ट्रक का कटिंग अवस्था में पार्ट्स को जब्त किया गया।