
MADHUBANI:- 570 लीटर नेपाली शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी- 24 सितंबर। 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर की बी कम्पनी, सीमा चोकी पिपरौन के सतर्क जवानों ने 570 लीटर नेपाली शराब जब्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। एसएसबी जवानों ने जब्त सामान और अभियुक्तों को थाना हरलाखी को सुपुर्द किया। सभी गिरफ्तार व्यक्ति हरलाखी थाना क्षेत्र के पारसा गांव के निवासी हैं। मिली जानकारी के अनुसार एसीएन से प्राप्त सूचना के आधार पर बीओपी पिपरौन से एक विशेष नाका पार्टी सीमा स्तंभ संख्या-287/5 के पास लगाई गई। जहां से तीन व्यक्ति नेपाल से बोरे में सामान लेकर भारत की ओर आते दिखे। जवानों द्वारा रोके जाने पर वे भागने लगे, किंतु तीनों को पकड़ लिया। जांच करने पर बोरे से बड़ी मात्रा में नेपाली शराब बरामद हुई। 48वीं वाहिनी एसएसबी जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि सीमा पर अवैध गतिविधियों और शराब तस्करी को रोकने हेतु एसएसबी पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। सीमा सुरक्षा और तस्करों के विरुद्ध हमारी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।