
MADHUBANI:- 50 हजार का इनामी कुख्यात सहित 5 अपराधी गिरफ्तार, नपं चुनाव में दहशत फैलाने की कर रहा था तैयारी
मधुबनी- 01 अक्टुबर। मधुबनी पुलिस दो कुख्यात सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। उक्त सभी अपराधी लूट एवं हत्या सहित दर्जनों अपराधिक मामलों में संलिप्त थे। इन सभी अपराधियों को मधुबनी एसटीएफ ने फुलपरास थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए एसपी सुशील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए कुख्यात अपराधी रामलोचन यादव पर 50 हजार रुपये का इनाम था। जबकि सुनील यादव पर कई संगीन अपराध सहित 33 एफआईआर दर्ज है। लंबे समय से अपराधी सुनील यादव एवं रामलोचन यादव की पुलिस को तलास थी।
एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सभी अपराधी नगर निकाय चुनाव में दहशत फैलाने की तैयारी कर रहा है। एसटीएफ के द्वारा जब इन अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की गयीए तो सुनील यादव ने पुलिस टीम पर गोलीबारी कर दी। पुलिस के द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए सभी अपराधीयों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी श्री कुमार ने बताया कि कुख्यात अपराधी सुनील यादव की कई गंभीर आपराधिक मामलों में पुलिस को तलास थी। तथा पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। गिरफ्तार अपराधियों में सुनील कुमार यादव एवं रामलोचन यादव के अलावा वीरेंद्र यादव,अविनाश कुमार और संतोष यादव शामिल है। इन अपराधियों के पास से 1 देसी कट्टा, 1 पिस्टल, 17 गोली, 1 खोखाए तीन मोबाइल बरामद किया गया है। सभी अपराधियों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया करने के बाद जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि इस पुरे मामले का उद्भेदन करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए वरीय पुलिस अधिकारी को लिखा जाएगा।
मौके पर टीम में शामिल फुलपरास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात कुमार शर्माएफुलपरास थानाध्यक्ष ललन चोधरी, फुलपरास अंचल निरीक्षक राजेश कुमारएनरहिया ओपीध्यक्ष सुनील कुमार झा,सदन राम,शशि भूषण सिंह,सुरेश कुमार,ईम्पु कुमारी, मनोहर कुमार,राजेश कुमार,गया नन्द ठाकुर,सुनील कुमार पासवान समेत एसटीएफ बिहार पटना के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।



