BIHAR:- टूरिस्ट बस खाई में गिरी, एक यात्री की मौत, कई जख्मी, सभी यात्री गुजरात के वड़ोदरा निवासी, सिलीगुड़ी से टूर के लिए जा रहे थे बोधगया, मधुबनी में हुआ हादसा

मधुबनी- 04 जून। मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के किसनीपट्टी नहर के समीप एनएच 57 पर रविवार अहले सुबह यात्री से भरी बस खाई में पलटने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बस में सवार करीब 35 यात्री जख्मी हो गए। गम्भीर रूप से जख्मी चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया है। दुर्घटना में मृतक की पहचान गुजरात के वड़ोदरा निवासी तनुभाई पटेल की पत्नी हनसा बेन 64 वर्ष के रूप में हुई है। बस में सवार सभी यात्री वड़ोदरा गुजरात के रहने वाले है। सभी लोग करीब एक हफ्ते पहले बड़ोदरा से टूर पर निकले हुए थे, जो विभिन्न राज्य में टूर करते हुए सिलीगुड़ी से बोधगया टूर पर जा रहे थे। उसी दौरान किसनीपट्टी नहर के पास एनएच 57 से करीब 10 फुट नीचे खाई में जाकर बस पलटी मार दिया। बस दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचे और थाना पुलिस को सूचना करते दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसे यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला। सभी जख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. दीपक कुमार पिंटू के द्वारा सभी जख्मियों का इलाज करने के बाद चार यात्री को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। बस दुर्घटना में जख्मी हुए दक्षा पटेल, भाई अरविंद,रेखा सदवा,विपुर गिरी,अमित भाई,हीना अमित पटले,प्रीति पटेल, पटेल ज्योति वेन, पटेल हरीस, राजेन्द्र भाई पटेल, पटेल समिस्टा, मनिषा वेन,पुष्पा वेन, तर्गिका,पटेल भाई, शिला वेन ,यामनी वेन, सरकार पांडिया, पटेल यौगेश भाई, विलास वेन, लीला वेन, उषावेन मिस्त्री, महेश वास, राबो भाई, अशोक प्राची,विद्या वेन, हीना वेन, तारा लिका, पटेल भावना,पटेल भाई,केको पटेल व अन्य यात्री घायल हुई है। सभी जख्मी यात्री बडोदरा गुजरात के निवासी हैं। इधर थानाध्यक्ष ललन प्रसाद चोधरी ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर सभी जख्मियों का हाल चाल जाना और दुर्घटना में मृतक महिला शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। दुर्घटना में जख्मी लोगों को अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराने के बाद उन लोगों को सुरक्षित घर भेजने की तैयारी कर रहे थे। तथा थानाध्यक्ष ने दुर्घटनाग्रस्त बस को जप्त थाना पर लाया गया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!