
MADHUBANI:- 2550 बोतल शराब व 1 पिकअप के साथ 3 गिरफ्तार
मधुबनी- 25 मार्च। जिला में शराब तस्करी थमने का नाम नही ले रहा है। जहां हरलाखी थाना की पुलिस व उत्पात विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दुर्गापट्टी गांव में छापेमारी कर पिकअप पर लदे 2550 बोतल शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान इजरा गांव निवासी सुनील कुमार, कलना गांव निवासी ऋषि राज चौधरी, व बासोपट्टी गांव निवासी राहुल कुमार के रूप बतया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई ध्यानी पासवान सशस्त्र बल के साथ गस्ती पर निकले हुए थे। इसी दौरान उत्पाद विभाग ओर हरलाखी थाना के थानाध्यक्ष अनोज को गुप्त सूचना मिली। जहां थानाध्यक्ष व उत्पात विभाग के निशानदेही पर दुर्गापट्टी गांव में एक झाड़ी के पास पिकअप पर शराब लोड हो रहा है। जहां उत्पाद विभाग की टीम व हरलाखी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंची। जंहा पुलिस को देखते ही शराब धंधेबाज पिकअप को छोर भागने लगा। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत पिकअप के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेज दिया गया है।



