MADHUBANI:- 24 घंटे थानेदार रहे अलर्ट, नही तो कार्रवाई के लिए रहें तैयारः एसपी

मधुबनी- 17 नवंबर। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग किया। मीटिंग में एसपी सुशील कुमार ने छठ पर्व को लेकर पुलिस को चैकस रहने का निर्देश दिया। तथा सुरक्षा व्यवस्था में कहीं भी चुक ना हो, इसको लेकर भी जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लागाने का आदेश दिया गया है। एसपी ने बताया कि सभी थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग किया गया है। जिसमें सभी को छठ पर्व शांतिपूर्ण अपने क्षेत्र में मनवाने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया है। एसपी ने बताया कि जिले में हत्या,लूट,चोरी,शराब तस्करी शराब का सेवन करने जैसे घटनाएं में बढ़ोतरी हो गई है। जिसके धड़पकड़ करने को सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है। उन्होने सभी थानेदार को निर्देष देते हुए कहा है कि किसी भी हालात में अपने क्षेत्र में होने वाली घटनाओं को लेकर थानेदार एवं पुलिस अधिकारी 24 घंटे अलर्ट रहे। अन्यथा लापरवाही किसी भी हालात में बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में क्राइम कंट्रोल को लेकर रात्रि घस्ती अभियान चलाऐं। तथा संगीन मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करें। जिले में चल रहे अवैध शराब के कारोबार पर पैनी नजर रखें। जिस थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार चलेगा,उस क्षेत्र के थानाध्यक्ष तलब किए जाएंगे। खासकर सीमा क्षेत्र के थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर विशेष नजर रखें। इन क्षेत्रों में एसएसबी के साथ तालमेल कर अवैध शराब कारोबारी पर नकेल कसे। सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में ड्रोन कैमरा के माध्यम से अवैध चल रहे शराब के अड्डे की खोज कर कार्रवाई करें। एसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के साथ निबटाए। वहीं बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों में लंबित विभिन्न कांडों की समीक्षा भी की।

 

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MADHUBANI:- ईजरा में कांग्रेस के उत्तर बिहार प्रभारी सुशील पासी का भव्य स्वागत, मौके पर बोले पासी, कहा- गरीबों का नाम मतदाता सूची से काटने के लिए चलाया जा रहा मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, चुनाव आयोग अभियान पर रोक नही लगाती है,तो इंडिया गठबंधन सड़क पर उतरेगा

BIHAR:- सीतामढ़ी स्थित ऐतिहासिक पुनौरा धाम में माता जानकी मंदिर के निर्माण के लिए 882 करोड़ 87 लाख जारी, 3 चरणों में होगा निर्माण,त्रिस्तरीय पंचायती राज जन प्रतिनिधि मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के जरिए इलाज करवा सकेंगे,कैबिनेट ने 24 एजेंडों पर लगाई मुहर

Rashifal

error: Content is protected !!