
MADHUBANI:- 20 हजार की फिरौती के लिए बालक का अपहरण करने वाला दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार, बालक भी बरामद
मधुबनी- 25 मई। नरहिया थाना पुलिस ने अपहरणकर्ता के चंगुल से तीन घंटे के भीतर अपहृत को बरामद किया। तथा दो अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया। नरहिया थाना परिसर में आयोजित प्रेस को सम्बोधित करते हुए फुलपरास के एसडीपीओ सुधीर कुमार ने बताया कि नरहिया थाना पुलिस को सूचना मिली कि भुतहा चोक से आगे ईंट भट्टा के पास से सुपौल जिला निवासी नरेश कुमार भारती को अपहरण कर 20 हजार रुपये की फिरौती मांग रहा है। जिसके बाद पुलिस की टीम ने लड़के की बरामदगी के लिए जुट गयी। जहां पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अपहृत लड़के की बरामदगी के साथ दो अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अपहरणकर्ता की पहचान घोघरडीहा थाना क्षेत्र के भेलवा गांव निवासी रामावतार यादव के पुत्र मुकेश यादव एवं नरहियां थाना क्षेत्र के लक्षमीनिया गांव निवासी श्याम लाल दास का पुत्र राजू कुमार के रूप में हुई है। वहीं उक्त दोनों अपहरणकर्ता के पास से जिंदा कारतूस,दो बाईक,तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं। उक्त दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।



