मधुबनी- 11 मार्च। एसएसबी बीओपी आउट पोस्ट लदनियां के समीप जवानों ने एक नेपाली बाइक सवार व्यक्ति को तकरीबन दो लाख 30 हजार नेपाली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है। लदनियां के अपर थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने मंगलवार को एसएसबी बीओपी लदनियां के सामान्य मुख्य आरक्षी समर कुमार दास के लिखित आवेदन पर कांड संख्या-78/25 दर्जकर अभियुक्त नेपाली नागरिक राजा राम चोधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया है। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी के अनुसार एसएसबी 18 वीं वाहिनी सी समवाय बीओपी लदनियां में कार्यरत समर कुमार दास के साथ अन्य जवानों ने चार आउट पोस्ट में डयूटी पर थे। इसी क्रम में नेपाल की ओर से नेपाली रजिस्ट्रेशन नंबर की बाइक से एक नेपाली नागरिक भारतीय सीमा में प्रवेश किया। एसएसबी जवानों ने नेपाली नागरिक को रोक कर पूछताछ करते हुए संग तलाशी लिया। उसने अपना पता और नेपाल के सिरहा थाना लहान पड़रिया वार्ड संख्या-09 निवासी राजा राम चोधरी पिता का नाम भिखन चोधरी बताया। वहीं उसके पास से दो लाख 28 हजार 750 नेपाली करेंसी एक 5 सौ का भारतीय करेंसी बरामद हुआ। आरोपी ने बताया कि स्थानीय लदनियां थाना अंतर्गत खाजेडीह गांव निवासी सुनील कुमार से मिलने जा रहे थे। सुनील कुमार से ब्राउन सुवर खरीदना है। प्राथमिकी के अनुसार अभियुक्त राजा राम चोधरी को सुनील कुमार से 24 एवं 25 फरवरी 2025 को मोबाइल पर बात हुई। जिसका मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया है। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्जकर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया गया है।
