
MADHUBANI:- 15 सौ बोतल शराब के साथ चालक गिरफ्तार
मधुबनी-07 सितंबर। लदनियां थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि गस्ती के दौरान गजहरा नवटोली गांव के मंडल टोली में चालक सहित शराब लदे चार चकिया वाहन पकड़े गये। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात अपर थानाध्यक्ष कार्तिक भगत दलबल के साथ रात्रि गस्ती में गया था। उन्होंने बताया कि पकड़े गये चार चकिया में 15 सौ बोतल नेपाली देसी शराब था। पकड़े गये गाड़ी चालक की पहचान बाबूबरही थाना अंतर्गत खोजपुर गांव के संतोष कुमार तांती के रूप में की गई। उन्होंने बताया कि पकड़े गये संतोष कुमार तांती ने अपने स्वीकारोक्ति में कहा कि जब्त शराब बाबूबरही थाना क्षेत्र के दीपक साह का है, जो इसी थाना क्षेत्र के तेघरा गांव का रहे वाला है। उन्हेाने कहा कि अपर थानाध्यक्ष कार्तिक भगत के आवेदन पर 07 सितंबर 24 को कांड संख्या-289/24 दर्ज किया गया है। केस में गाड़ी चालक संतोष कुमार तांती एवं दीपक साह को नामजद एवं गाड़ी मालिक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी संतोष कुमार तांती को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।



