
MADHUBANI:- 14 वर्षों से फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षक गिरफ्तार
मधुबनी-07 मार्च। फर्जी अंक पत्र पर 2007 से कार्यरत शिक्षक को निगरानी अन्वेषण कि शिक्षय के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पंडौल मे फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षक किशोरी पासवान को पंडौल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मधुबनी जिले के पंडौल थानाध्यक्ष एसएचओ शंकर शरण दास ने बताया कि खनगांव के शिक्षक किशोरी पासवान का नियोजित शिक्षक का नियोजन वर्ष 2007 मे हुआ था। वर्तमान मे ये रा० प्राथमिक विद्यालय चानी टोल पंडौल मे पदस्थापित एवं कार्यरत है।
नियोजन के समय किशोरी पासवान के अनुसार इंटर 1991 प्राप्त अंक 667 लाकर प्रथम किए। परीक्षा के दौरान उनका रोल कोड 165 तथा रोल नंबर 30154 था। सरकार के निर्देश निगरानी की कार्रवाई में उनका प्रमाण पत्र फर्जी पाया था। जिसके बाद सत्येन्द्र राम पुलिस निरीक्षक सह जांचकर्ता निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के आवेदन पर पंडौल मे मामला दर्ज किया गया है।
आवेदन मे बताया गया है कि आरोपी शिक्षक को प्रमाण पत्र मे 667 की जगह 454 एवं तृतीय स्थान है। दोषी शिक्षक को उसके गांव से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। शिक्षक के गिरफ्तारी के बाद जिले के फर्जी शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि जिले में कई फर्जी शिक्षकों के खिलाफ निगरानी व पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है। ऐसे सभी फर्जी शिक्षकों पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है।



