मधुबनी- 11 मार्च। आगामी होली पर्व के मद्देनजर असामाजिक तत्वों पर नजर रखकर होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना हम सभों की पहला प्राथमिकता में रहेगी। होली पर्व को देखते हुए अभी से ही 24 घंटा अलर्ट रहकर असामाजिक तत्व एवं अपराधी पर नजर रखे है। इन लोगों पर जरा भी शक होती है, तो तुरंत पुलिस हिरासत में लेकर गहन जांच पड़ताल करें, क्योंकि घटना कहकर नहीं आती। उक्त बातें पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित मासिक क्राईम बैठक के दौरान कही। एसपी ने बैठक में उपस्थित डीएसपी एवं थानाध्यक्षों को निर्देश देते कहा कि थानावार अपराधी को चिन्हित कर होली से पहले कार्रवाई करें। ये लोग उक्त पर्व के दिन उत्पाद मचा सकते हैं। एसनी ने सख्त निर्देष देते हुए कहा कि होली में डीजे पुनतः बंद रहेगा। अगर ऐसे में कोई डीजे मालिक या अन्य लोग बजाते पाए जाते है, तो थानाध्यक्ष जरा भी कार्रवाई करने से पीछे ना हटे। निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए उक्त डीजे को जब्त करें। साथ में डीजे संचालक पर भी कानूनी कार्रवाई भी करें। पुलिस अधीक्षक आगे निर्देश दिया कि सभी थानाध्यक्ष होली को लेकर अपने अपने थाना पर आम नागरिक के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित कर शांति माहौल में होली मनावे इसको लेकर अपील करेंगे। जबकि होली को लेकर शराब तस्कर एवं कारोबारी बड़े पैमाने पर तस्करी करेंगे। जिसको देखते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाएं। तथा रात्रि गश्त के क्रम में रोको टोका अभियान जरूर करें। साथ ही आमलोगों से समन्वय स्थापित कर तस्कर व कारोबारी पर कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक ने लुट,हत्या,चोरी,बलात्कार कांड के फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की हिदायत दिया। जबकि भूमि विवाद से संबंधित मामलों को लेकर हर शनिवार को थाना पर जनता दरबार लगाकर निष्पादन करें। कई जगह देखा गया कि मामूली भूमि विवाद को लेकर हत्या हो जाती है, तो यही कारणों को देखते हुए जनता दरबार लगावे। एसपी ने सभी थानाध्यक्ष के द्वारा पिछले माह की गई कार्य की समीक्षा की। बैठक में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार के अलावा जिले के सभी एसडीपीओ और सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
