
MADHUBANI:- होंडा एजेंसी के अकाउंटेंट धीरज हत्या मामले का खुलासा, पांच गिरफ्तार
मधुबनी- 01 जून। नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम को रामचैक के कंटाही स्थित भाड़े के मकान में रह रहे होंडा एजेंसी के अकाउंटेंट धीरज के हत्या मामले में पांच अपराधियों को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। मालुम हो कि फुलपरास थाना क्षेत्र के सरसव बाजार निवासी पंडित साह के पुत्र धीरज कुमार साह नगर स्थित एक होंडा एजेंसी में अकाउंटेंट के तौर पर कार्यरत थे। जिसे अज्ञात अपराधियों ने बेरहमी से गुरुवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दिया था। शनिवार को नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सूषील कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि धीरज हत्या मामले में नगर थाना क्षेत्र के भौआड़ा निवासी अशोक साह के पुत्र राज कमल राहुल उर्फ बबब होंडा एजेंसी में मैनेजर के तौर पर कार्य करता है। पुलिस ने शक के आधार पर उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। जहां राजकमल ठाकुर ने पूछताछ के दौरान धीरज हत्या कांड में अपनी संलिप्त स्वीकार किया। एसपी श्री कुमार ने बताया कि इस मामले का स्टरमाइंड राजकमल ने एजेंसी में कस्टमर के लोन का पैसा रिजेक्ट होने पर अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया करता था। तथा उस पैसा को एजेंसी में जमा करना होता है। परंतु जमा नहीं कर रहा था। जिस बात की जानकारी अकाउंटेंट धीरज को पता चला। जिसके बाद धीरज ने उसपर कस्टमर का पैसा जमा करने का दबाव बनाने लगा। ऐसा नहीं करने पर धीरज ने उनसे कहा था कि पैसा जमा नहीं करोगे, तो एजेंसी मलिक को बता देंगे। पूछताछ में राजकमल ठाकुर ने बताया कि दो कस्टमर का करीब एक लाख 80 हजार रुपए बकाया हो गया था। तथा हम इस बात को गुप्त रखना चाहते थे। लेकिन धीरज मलिक को बता देने की मुझे धमकी देने लगा। जिस कारण धीरज को मैंने और अपने साथ राजन कुमार झा,प्रकाश झा,राजू कुमार प्रसाद,प्रकाश कुमार मिलकर गोली मारकर हत्याकर दिया।
अपराधियों की गिरफ्तार के लिए किया गया विशेष टीम का गठन
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि अकाउंटेंट धीरज के हत्या होने के तुरंत बाद अपराधी को पकड़ने को लेकर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित विशेष टीम ने टेक्निकल सेल के सहयोग से अपराधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अपराधकर्मी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के भौआड़ा निवासी अशोक कुमार के पुत्र राजकमल राहुल, अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के सोहन झा के पुत्र राजन कुमार झा,भोला झा के पुत्र प्रकाश झा,दरभंगा जिला के कमतौल थाना क्षेत्र निवासी राम आशीष प्रसाद के पुत्र राजू कुमार प्रसाद,मुजफ्फरपुर जिला निवासी सूरज प्रसाद का पुत्र प्रकाश कुमार के रूप में अपराधी की पहचान हुई। हत्या में इस्तेमाल किए गए एक देशी कट्टा,पांच जिंदा कारतूस,पांच मोबाइल,तीन बाईक एवं एक खोखा छापेमारी के दौरान बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि पांचो अपराधकर्मी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होने बताया कि विशेष टीम में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, नगर थाना के एसआई मनोज कुमार,एसआई लक्ष्मी कुमारी,रानी कुमारी, तकनीकी शाखा के प्रभारी मोहम्मद शमसाद,मुकेश कुमार,सिपाही इंपू कुमारी,शिव शंकर उराव,सुरेश कुमार,मनोहर कुमार,राजा बाबू यादव, महाकांत कुमार शामिल थे। टीम में शामिल सभी सदस्यों को पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।



