
MADHUBANI:- हॉस्पिटल खोलने के नाम पर लाखों की ठगी, 1 गिरफ्तार
मधुबनी- 22 जून। हरलाखी थाना पुलिस ने सुखवासी गांव में हॉस्पिटल खोलने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोप में हरलाखी थाना की पुलिस ने बासोपट्टी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के इजोत गांव निवासी रामबाबू ठाकुर के रूप में बताया गया है। जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव निवासी संतोष कुमार ठाकुर ने पांच व्यक्ति के ऊपर हॉस्पिटल खोलने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोप में प्राथमिक दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिक के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव निवासी मिथिलेश कुमार कर्ण, अनिल कुमार कर्ण,उपेंद्र लाल कर्ण,यशोदा देवी व बासोपट्टी थाना क्षेत्र के इजोत गांव निवासी रामबाबू ठाकुर सभी लोग मिलकर हॉस्पिटल खोलने के नाम पर लाखों रुपए का ठगी कर लिया। वही हरलाखी पुलिस ने प्राथमिक दर्ज के तकरीबन दो साल बाद कांड में शामिल नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन अन्य सभी आरोपित पुलिस के गिरफ्त से दूर है। हरलाखी थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त जेल भेज दिया गया है। तथा अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।



