
MADHUBANI:- हरसुवार गांव में रास्ता को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
मधुबनी- 15 जून। हरलाखी प्रखंड के हरसुवार गांव में सीओ सौरभ कुमार के नेतृत्व में सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। दरअसल हरसुवार गांव में सरकारी सड़क को गांव के ही कुछ लोगों ने वर्षों से अतिक्रमण कर रखा था। जिसको लेकर ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी। इस मामले को लेकर ग्रामीण अशोक कुमार झा समेत दर्जनों ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन से अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए लिखित शिकायत दिया गया था। जिसको लेकर बेनीपट्टी एसडीएम के निर्देश पर वुधवार को सीओ सौरभ कुमार, हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार व खिरहर थानाध्यक्ष अंजेश कुमार समेत जिला से भारी संख्या में पुलिस बल हरसुवार गांव पहुंची। जहां जेसीबी की मदद से अतिक्रमण मुक्त कर उक्त मार्ग को सुचारू किया गया। इस संबंध में सीओ सौरभ कुमार ने बताया कि मौजा हरसुवार गांव स्थित खाता संख्या-58 एवं खेसरा संख्या-2474 किस्म रास्ता जो वर्षो से अतिक्रमण किया गया था। वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार उक्त मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कर अतिक्रमण वाद संख्या-01/2019-20 को निपटारा कर दिया गया है।



