
MADHUBANI:- हथियार के बल पर कपड़ा व्यवसायी के घर लाखों की लूट, दर्जनों की संख्या में थे नकाबपोष अपराधी, लूट का विरोध करने पर व्यवसायी के साथ की मारपीट
मधुबनी- 07 जून। भैरवस्थान थाना क्षेत्र के काको गांव में बीती रात्रि नाकाबपोस अपराधियों ने हथियार के बल पर डकैती वारदात को अंजाम देते हुए कपड़ा व्यापारी के घर से लाखों से अधिक सम्पत्ति के लूट ले गये। मिली जानकारी के अनुसार कपड़ा व्यापारी के घर में बंदूक के नोक पर दर्जनों की संख्या में नकाबपोस अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित कपड़ा व्यापारी ने बताया कि एक दर्जन से अधिक की संख्या में अपराधी थे। सभी अपराधियों हथियार से लेस थे। डकैती का विरोध करने पर अपराधियों ने मेरे साथ मारपीट भी किया। उन्होने बताया कि सभी अपराधी लाखों के संपत्ति लूटकर फरार हो गये। वहीं झंझारपुर के एसडीपीओ घटनास्थल पर पुहंचकर पुरे मामले की विस्तुत जानकारी लिया। एसडीपीओ ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस एवं टेक्निकल टीम पहुंच गयी है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। उन्होने बताया कि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी करघटना का उद्वेदन कर देगी।