मधुबनी- 26 फरवरी। रहिका थानाध्यक्ष पुलिस को विगत कुछ दिन पहले एक विडियो सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुआ था। जिसमें एक लड़का सोशल मिडिया पर अवैध हथियार लहराते हुए आपतिजनक शब्द बोलते हुए देखा गया है। वहीं 25 फरवरी को समय करीब 2ः45 मिनट पर सूचना मिला कि जिस लड़का का विडियो वायरल हुआ है, वह थाना रहिका क्षेत्र के सप्ता के मिनाबजार लालू नगर वार्ड संख्या-11 का निवासी श्रवण कुमार साह का पुत्र राहुल कुमार साह है। जिसे पुलिस की विषेष टीम ने छापेमारी के दौरान उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उक्त जानकारी एसपी योगेन्द्र कुमार ने आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होने बताया कि उक्त युवक से विडियो वायरल के संबंध में पूछा गया, तो उसने स्वीकार किया कि जो हथियार के साथ विडियो वायरल हुआ है, वह मेरा ही विडियो है। युवक ने बताया कि राहुल कुमार चोधरी उर्फ स्वीच ऑफ उर्फ राहूल सुटर पिता प्रेम चोधरी जगतपुर निवासी ने अपने पास रखे हथियार देकर विडियो बनाया था। पुनः विडियो बनाने के बाद राहुल कुमार चोधरी ने अपना हथियार हमसे वापस ले लिया। राहुल कुमार चोधरी उर्फ स्वीचऑफ ने ही मेरा विडियो को वायरल कर दिया। एसपी ने बताया कि पुलिस ने रहिका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवक के विरूद्ध रहिका थाना काण्ड संख्या-49/25 कर राहुल कुमार एवं राहुल कुमार चैधरी उर्फ स्वीचऑफ को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि राहुल कुमार चोधरी उर्फ स्वीचऑफ उर्फ राहूल सुटर एक पेशेवर अपराधी है और गंभीर काण्डों में इसका अपराधिक इतिहास रहा है। वहीं राहुल कुमार साह का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
