
MADHUBANI:- सुगौना चर्चित मारपीट मामले में बाबर गिरफ्तार
मधुबनी-11 अप्रैल। रहिका थाना अंतर्गत सुगौना गांव में पांच वर्ष पूर्व मारपीट मामले में फरार चल रहे अभियुक्त मो. बाबर को रहिका थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मालुम हो कि सुगौना गांव के मोहम्मद रियासत अली ने मारपीट मामले को लेकर रहिका थाना में कांड संख्या-61/20 दर्ज कराया था। जिसमें अभियुक्त मो. बाबर फरार चल रहे थे। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय द्वारा निर्गत कुर्की के आधार पर गुप्त सुचना पर सुगौना गांव निवासी मो. अब्दुल खैर के पुत्र मो. बाबर को गिरफ्तार कर लिया है। रहिका थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यायालय द्वारा निर्गत कुर्की के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। वहीं अन्य अभियुक्त गिरफ्तारी के डर से भाग रहे हैं। उन सभी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। गिरफ्तार अभियुक्त बाबर को न्यायिक हिरासत मधुबनी भेजा दिया गया है।