
बिहार
MADHUBANI:- सीबीसीएस मैट्रिक परीक्षा में पत्रकार शैलेन्द्र कुमार के पुत्र अंश झा का बेहतर प्रदर्शन
मधुबनी- 13 मई। खादी ग्रामोद्योग संघ परिसर निवासी पत्रकार शैलेन्द्र कुमार के पुत्र अंश झा ने 91 प्रतिशत अंक लाने में सफल रहा है। अभिलाषा कुमारी ने अपने पुत्र अंश झा ने अपनी सफलता के लिए माता पिता और श्रद्धेय के आशीर्वाद,गुरुजन मनोज झा, शुभ चंद्र झा, मुरारी पांडेय,ऋषि के मार्गदर्शन को सफलता का श्रेय दिया है। बड़ी बहन जाह्नवी झा,श्रुति झा,सुप्रिया झा,आकांक्षा झा के सहयोग को बेहतर बताया। सफलता पर मो.आकिल हुसैन,जिला मंत्री सरला देवी,शिक्षिका फरहते कौशर जहॉ,श्री नारायण झा,हनुमान प्रसाद राउत, मनोज कुमार पूर्वे,कार्तिक कुमार,चन्द्रकांत झा,राजु प्रसाद,सोनु कुमार,मो. नेहाल,फिरोज आलम,मो.अली,रोजश कर्ण,मो.नदीम,अषोक पासवान,मो. जुनैद व अन्य ने खुशी का इजहार किया है।