मधुबनी- 09 जनवरी। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के उद्देश्य से सिविल सर्जन हरेंद्र कुमार ने दुर्गीपट्टी और खुटौना में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने दुर्गीपट्टी में प्रस्तावित मेडिकल कैंप की तैयारियों का जायजा लेते हुए व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विजय मोहन केसरी समेत अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सीएस ने खुटौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर वहां की स्थिति का मूल्यांकन किया। उन्होंने बीस शैय्या वाले नवनिर्मित एनआईसीयू अस्पताल को जल्द चालू करने के निर्देश दिए और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने पर जोर दिया। ठंड के मौसम को देखते हुए मरीजों के लिए कंबल और हीटर की व्यवस्था तुरंत सुनिश्चित करने को कहा। लौकहा में अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र पर केवल एक आयुष डॉक्टर की उपस्थिति को लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। सीएस ने सीएचसी प्रभारी से एमबीबीएस चिकित्सक की नियुक्ति का प्रावधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और जल्द ही एक एमबीबीएस चिकित्सक नियुक्ति का आश्वासन दिया। सीएस ने अवैध नर्सिंग होम पर भी सख्त रुख अपनाते हुए चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।