
MADHUBANI:- सिर कटी मां बेटी के शव की हुई पहचान, परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज
मधुबनी- 26 मार्च। फुलपरास थाना क्षेत्र के सुदाइ गांव में नदी के पास आम के बगीचे में बीते बुधवार को स्थानीय लोगों के द्वारा एक महिला और एक नाबालिक बच्ची की सर कटी शव को देखा। जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई। सूचना पाते ही स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों से बरामद हुए दोनों सिर कटे शव की पहचान के लिए पूछताछ करने लगेए परंतू लोगों ने शव की पहचान से इनकार किया। जिसके बाद पुलिस के द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया। रविवार की सुबह इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल मधुबनी पहुंचे। जिसके बाद सिर कटे शव की पहचान कपड़ों से की। मृतिका के भाई ने बताया कि अपनी बहन की शादी वर्ष 2014 में जरौली गांव के रोहित कामत के साथ की थी। शादी के कुछ दिनों बाद हम लोगों को जानकारी मिली थी कि लड़का दिमाग से विक्षिप्त है। जिसके बाद मेरी बहन उसे छोड़कर मायके वापस आ गई। हम लोगों के साथ रहने लगी। मां की तबीयत खराब होने पर हम लोग इलाज के लिए दिल्ली गए थे। उसी दौरान हम अपनी बहन को भी दिल्ली लेकर गए। दिल्ली में कुछ दिन रहने के बाद वह बिना किसी को बताए घर से बच्ची को लेकर कहीं चली गई। जिसके बाद हम लोग उसके मोबाईक नंबर पर काॅल करना शुरू किया, परंतू काॅल नहीं लगा। कुछ दिन बाद खुद ही फोन कर मेरी बहन मेरी मां से बात की और उसे पूछे जाने पर उसने बताया कि गांव के ही लड़के प्रदीप साह के साथ वह कोर्ट मैरिज कर ली है, अब वह गांव रतौली जाएगी। फिर ऐसा क्या हुआ कि युवती और बच्ची का सिर कटा हुआ है। सूचना जब मृतिका के परिजनों को मिली, तो वह दिल्ली से अपने गांव के लिए रवाना हुए। गांव पहुंचने के बाद जानकारी मिली, तो सदर अस्पताल मधुबनी पहुंचकर मृतिका के कपड़ों से पहचान हुई। मृतका की पहचान रतौली गांव निवासी 25 वर्षीय माला देवी एवं 8 वर्षीय बच्ची आरूषी कुमारी के रूप में हुई है। मृतका के परिजनों के द्वारा इस घटना के संबंध में फुलपरास थाना को आवेदन दिया गया। फुलपरास थाना मामले की तफ्तीश में जुट गई है। मृतिका के परिजनों का कहना है कि इस घटना के बाद प्रदीप साह घर से फरार है।



