
MADHUBANI:- सहकारिता में तीन वर्षो से जमें अधिकारियों एवं कर्मियों का होगा तबादला, को ऑपरेटिव की बैठक में और भी लिए गए कई अहम फैसले
मधुबनी- 17 अक्टूबर। स्थानीय को ऑपरेटिव बैंक के सभागार में मंगलवार को निदेशक मंडल की बैठक अध्यक्ष रमण कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजि हुई। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के बकाए सीएमआर एवं सीसी से मची अफरातफरी के बीच आयोजित बैठक में सीएमआर नहीं गिराए जाने के मुद्दे पर मिलर के खिलाफ सदस्यों ने अपनी बातें रखते हुए कहा कि 341 पैक्सों को केवल एक मिल के सहारे खरीदारी के लिए छोड़ दिया गया, दो मिल को काफी बाद में जोड़ा गया। जिस कारण समस्याएं उत्पन्न हो रही है। को ऑपरेटिव अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि 92 बकायेदार पैक्स में से अब केवल 78 रह गए हैं। इसमें से 62 पैक्स समितियों सिर्फ एक मिलर हिब्जा राइस से जुड़ा हुआ है। बैठक में सदस्यों ने बताया कि कई पैक्सों से धान लेने का रिपोर्ट ऑनलाइन है, इसे भी निर्गत है। इसके बाद भी मिलर के द्वारा सीएमआर नही दिया गया है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई करने पर सदस्यों ने बल दिया। वहीं बैठक में पिछले साल के खरीदारी में आई समस्याओं को सामने रखते हुए नए खरीफ वर्ष में धान की खरीदारी के क्रियान्वयन पर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। खरीदारी एवं मिलर से पैक्स को संबद्ध करने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। नई खरीदारी पहले संख्या से जिले में शुरू हो जायेगा। इसके लिए किसानों द्वारा ऑनलाइन किए जा रहे आवेदन की भी समीक्षा की गयी। साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में आमसभा की बैठक,अंकेक्षक की नियुक्ति,डेवलपमेंट एक्शन प्लान की समीक्षा,नाबार्ड निरीक्षण 2021-22 की टिप्पणी पर विमर्श, एटीएम में यूपीएस व सीसीटीवी लगाने पर विमर्श,सीपीईसी सदस्यता लेने पर विमर्श सहित सभी 25 मुद्दों पर विमर्श के बाद प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में सहकारिता के उद्देश्य की पूर्ति और पैक्स के सशक्तीकरण बनाया जाए, जो भी अधिकारी एवं कर्मी तीन वर्ष से एक ही स्थान पर हैं, पारदर्शिता व कार्यो की गति तेज करने के लिए उनका तबादला किया जाएगा। बैठक में उपाध्यक्ष देव कुमार यादव,निदेशक मंडल सदस्य हफीजुल्लाह अंसारी,सुशील कुमार यादव,सौरभ कुमार,विंदेश्वर साफी,विजय भूषण यादव,दीना नाथ झा,नूतन देवी,ज्योति कुमारी एवं पूनम देवी आदि मौजुद थे।



