मधुबनी- 19 दिसंबर। रहिका थाना क्षेत्र के जीवछ चैक के पास बुधवार की देर रात सड़क किनारे स्थानीय लोगों ने संदेहास्पद स्थिति में एक युवक का शव देखा। जिसकी सूचना रहिका थाना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के धनुषी गांव निवासी राम नरेश सिंह का 26 वर्षीय पूत्र प्रकाश कुमार के रूप में हुई है। मालूम हो कि, मृतक युवक मधुबनी में मार्वल की किसी दुकान पर काम करता था और काम कर युवक अपने घर धनुषी जा रहा था। तभी जीवछ चैके के पास सड़क दुघर्टना हो गयी। घटना के संबंध में रहिका थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि बुधवार की देर रात सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और मैं खुद मौके पर पहुंचे। जबकि युवक को घायल अवस्था उठाकर इलाज के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां के चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सक ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक यूवक के परिजनों को सूचना दी। वहीं पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया। मृतक युवक के परिजन ने प्रेम प्रसंग में हत्या का लगाया आरोप लगाया। परिजन का कहना है कि पूर्व में भी युवक के ऊपर हमला किया गया था। इधर रहिका थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर प्रथम दृष्टि से यही प्रतीत होता है कि सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।