
MADHUBANI:- सकरी बाजार में बड़ी डकैती वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे 5 गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
मधुबनी- 14 दिसबंर। बुधवार की रात बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर योजना बना रहे पांच युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के मिलने पर सकरी थाना के पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच युवक को भवानीपुर नवादा पक्की सड़क के पास से गिरफ्तार किया। सभी युवक बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। उक्त बातें पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में बृहस्पतिवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा। एसपी श्री कुमार ने बताया कि उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया गया। उन्होने बताया कि डकैती की योजना बनाए जाने की सूचना सकरी थाना को मिली। सकरी थाना की सूचना पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। जिसमें सकरी थानाध्यक्ष अमृत कुमार,तकनीकी कोषांग अजीत प्रसाद,सकरी थाना के सपन कुमार,राजू कुमार,वीरेंद्र कुमार यादव,सुरेश कुमार,मनोहर कुमार,अमन कुमार,रंजन कुमार,दीपक कुमार,प्रभु नाथ चैरसिया शामिल किया गया। विषेष टीम ने उकत स्थल को चारो ओर घेराबंदी कर छापेमारी किया। जहां पुलिस को आते देख सभी युवक भागने लगे। परंतु पुलिस ने युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़े गए युवक को तालासी लेने पर तीन देसी पिस्टल,एक देसी कट्टा,पांच जिंदा कारतूस,एक धारदार चाकू,पांच मोबाइल,एक बाईक,एक स्कूटी,भारतीय रुपया पांच सौ बरामद किया। एसपी ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ किया गया। जिसमें बताया गया कि सकरी बाजार में डकैती करने को लेकर सभी जमा हुए थे। एसपी ने बताया कि सभी अपराधकर्मी का जिले के हर थानों में इतिहास है। उक्त अपराधियों की पहचान बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के निवासी विनीत झा के पुत्र अमरजीत झा उर्फ अंकित झा,पंडौल थाना क्षेत्र के गोवर्धन झा का पुत्र अभिषेक झा,पंडौल थाना के कृष्ण झा का पुत्र सुभाष झा,पंडौल थाना क्षेत्र के सुनील चाधरी का पुत्र सोनू चैधरी एवं दयाराम प्रसाद का पुत्र विकाश कुमार चैरसिया के रूप में हुई है। उन सभी के खिलाफ सकरी थाना में कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।



