
MADHUBANI संसदीय क्षेत्र से कुल 18 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन का पर्चा
मधुबनी- 03 मई। मधुबनी लोकसभा से शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन कुल तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया। इस तरह से अब मधुबनी लोकसभा से चुनाव मैदान में कुल 18 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर चुनाव मैदान में कूद चुके हैं। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चली। जिसमें शुक्रवार को तीन प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। जिसमें ऑल इंडिया मजलिसे इतेहाद मुसलमिन से मो. बकार सिद्दकी,शिव बोधन साहु निर्दलीय,राम बहादुर साह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर नामांकन कराया। ऐसे में अब मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से कुल 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपने भाग्य आजमाएंगे। ऐसे में अंतिम तीन प्रत्याशियों के नामांकन के अलावा भाजपा के निवर्तमान सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव,राजद के मो. अली अशरफ फातमी,निर्दलीय प्रिय रंजन पांडेय,अबू बकर रहमाती, अरविंद कुमार मिश्रा,आफताब आलम,शिव बोधन साहु,लोक तांत्रिक लोक राज्यम पार्टी से कुल भूषण प्रसाद,आदर्श मिथिला पार्टी से रत्नेश्वर झा,अखिल भारतीय मिथिला पार्टी से आनंद कुमार झा,और बहुजन समाज पार्टी से बिकास कुमार,समता पार्टी से उदय कुमार,राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से मोहन शर्मा,पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से बैद्यनाथ यादव,अखिल भारतीय परिवार पार्टी से सरफराज आलम एवं कंट्री सिटीजन पार्टी से अबुबकर रहमानी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर चुका है।