मधुबनी/बिहार- 01 अप्रैल। मधुबनी जिला मुख्यालय के सप्ता-रहिका मुख्य सड़क पर अवस्थित श्री केशव हेरिटेज सर्जिकल सूपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर ने अपने बढ़ते कदम के साथ मिथिलांचल वासियों के लिए चिकित्सा जगत में एक नये अध्याय की शुरुआत की है। चिकित्सा जगत में श्री केशव हेरिटेज अस्पताल मधुबनी जैसे सुदूरवर्ती इलाके में किसी वरदान से कम नहीं है। श्री केशव हेरिटेज हॉस्पिटल में अब ना सिर्फ हड्डी रोग संबंधी इलाज किया जाएगा जाता है, बल्कि अब हर तरह की बिमारियों का भी ईलाज विषेशज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में उच्च कोटि के आईसीयू में किया जाएगा। अस्पताल के व्यवस्थापक सह मुख्य चिकित्सक डाक्टर एन के यादव एवं स्त्री रोग विषेशज्ञ डाक्टर सविता कुमारी ने शुक्रवार को संयुक्त तौर का उदघाटन किया। मौके अस्पताल के व्यवस्थापक सह मुख्य चिकित्सक डाक्टर एन के यादव ने बताया कि यहां पूरी सुविधा के साथ 24 घंटे इमर्जेंसी सेवा और डायलिसिस सेवा उपलब्ध रहेगा। साथ ही इस अस्पताल में अब उच्च क्षमता वाले सिटी स्केन की व्यवस्था भी शुरू की गई है।
बताते चलें कि यह अस्पताल हड्डी रोग में महारथ हासिल करने के बाद अब ना सिर्फ हड्डी संबंधी बीमारियों का इलाज होगा, बल्कि यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की पूरी टीम होगी। जिसकी देखरेख में हर तरह के बिमारियों का ईलाज किया जाएगा। साथ ही अस्पताल के व्यवस्थापक सह मुख्य चिकित्सक डाक्टर एन के यादव की निगरानी में मेडिसीन,न्यूरो सर्जरी,प्लास्टिक सर्जरी,स्पाईन सर्जरी,लिगामेंट सर्जरी,घुटना एवं कुल्हा प्रत्यारोपण सहित मैजिलोफेशियल सर्जरी के साथ-साथ क्रिटिकल केयर में गुणवत्तापूर्ण सेवा देने के लिए पूर्णतः तैयार है। समाज सेवा के क्षेत्र में श्री केशव हेरिटेज हॉस्पिटल के व्यवस्थापक सह मुख्य चिकित्सक डाक्टर एन के यादव बढ़चढ़ हिस्सा लेते हैं। यही कारण है कि यह अस्पताल लगातार नई इबारत लिख रहा है।
