
MADHUBANI:- श्रावणी मेला में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश
मधुबनी-30 जून। बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन के सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में भारी संख्या में दोनों समुदाय के लोगों के अलावा समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि ने भाग लिया। बैठक में दौनों वरीय अधिकारी को उपस्थित लोगों ने श्रावणी मेला में शौचालय,रौशनी की व्यवस्था,पेयजल,साफ-सफाई,यातायात,ठहरने के लिए विशाल पंडाल की व्यवस्था किये जाने की मांग किया। तथा कई जगहों पर सड़क की मरम्मत किये जाने की भी बात कही। दोनों समुदाय के लोगो ने प्रशासन को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुनः सहयोग करने का भी भरोसा दिया। लोगों ने प्रखंड प्रशासन के समक्ष परिचय कार्ड बनाये जाने की भी बात रखी।
प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण ढंग से जलाभिषेक करने को लेकर कई कदम उठाने की जानकारी दी। वही लोगों से असामाजिक तत्वों पर भी पेनी निगाह रखने की भी अपील किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि श्रावणी मेला को लेकर पूर्व की भांति इस वर्ष भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ अच्छी व्यवस्था किया जाऐगा। साथ ही जगह-जगह पर ड्रॉप गेट, वाचटावर,सीसीटीवी कैमरा एवं मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सादे ड्रेस में पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। कई जगहों पर वॉच टावर की व्यवस्था भी किया जाएगा। जिलाधिकारी ने डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया। एसपी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रहेगी। तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी।
उन्होने कहा कि पुलिस अधिकारी को सख्त निर्देश दिए गए है कि असामाजिक तत्वों की सूचना मिलते ही उसपर सख्त कार्रवाई करें। मौेके पर एसडीएम अशोक कुमार मंडल, एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह,प्रमुख रीता कुमारी,उपप्रमुख मो इसमाईल,बीडीओ मनोज कुमार,सीओ श्रीकांत कुमार सिन्हा,बीएसओ मुकेश कुमार,बीपीआरओ चंदेश्वर नारायण सिंह,पीएचसी प्रभारी डॉ मेराज अकरम,स्वास्थ्य प्रबंधक मो.रेजाउर रहमान,बीईओ विमला देवी,महेश पासवान,एमओ धीरेंद्र कुमार,मो. जियाउद्दीन, शीला देवी,अजय साह,मेला कमेटी अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन,मो अकरम, मुखिया वशिष्ठ नारायण झा,मुखिया मो.कपिल,मो मुन्ना,मो सबाबुद्दीन,विष्णूदेव यादव,मदन यादव,बिस्फी थानाध्यक्ष राज कुमार राय,पतौना ओपीध्यक्ष प्रहलाद शर्मा,औेंसी ओपीध्यक्ष थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा आदि उपस्थित थे।