
MADHUBANI:- शिक्षक संघर्ष समिति के अध्यक्ष बने रंजन व शंकर प्रधान सचिव
मधुबनी-19 सितंबर। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति की सोमवार को हुई बैठक में सर्वानुमति से कमेटी का गठन किया गया। टाउन क्लब मैदान में हुई इस बैठक में अनुसूचित जाति व जनजाति शिक्षक संघ जिला इकाई ने भी शिक्षक के हित को देखते हुए पूर्ण समर्थन व सहभागिता की घोषणा की। रंजन चौधरी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिला तदर्थ कमेटी का गठन किया गया और शिक्षक हित के लिए हमेशा संघर्ष के लिए तत्पर रहने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान सर्वानुमति से रंजन चौधरी को जिलाध्यक्ष एवं शंकर पासवान को जिला प्रधान सचिव चयनित किया गया। इस दौरान जमील अहमद को जिला कोषाध्यक्ष,रविशेखर राठौर को जिला प्रवक्ता, लाल बाबू कुमार को जिला कार्यालय सचिव एवं पिंकी कुमारी को जिला महिला प्रभारी चयनित किया गया। सभी चयनित संघ पदाधिकारियों ने ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करने का शपथ लिया। मौके पर श्रवण कुमार चौधरी,अनिल कुमार पासवान,मो. अली, अजीत कुमार झा,राहुल कुमार सिंह,मो.जीशान,दिलीप कुमार सुमन,सुशील कुमार सुमन,रामाशीष पंडित,राम नंदन राय,मनीष कुमार,कृष्ण कुमार झा,मो.मुमताज,अमरेश कुमार दत्त,गौतम कुमार,मो.इरफान,जगलाल प्रसाद,गोपाल कुमार झा,आनंद कुमार पासवान,रमेश कुमार, नजमुल आरफीन व अन्य थे।
सेवा पुस्तिका संधारण के लिए हो पहल—
इस दौरान टीईटी अंतर राशि,15 प्रतिशत मूल वेतन वृि8 के बकाये राशि व प्रशिक्षित शिक्षकों के अंतर राशि सहित सभी बकाये अंतर राशि के भुगतान अविलंबर करने पर बैठक में विमर्श करने के दौरान शिक्षकों ने बल दिया। वेतन विसंगतियों को दूर करने की अपनी प्राथमिकता को दोहराया गया। जिलाध्यक्ष रंजन चौधरी, प्रधान सचिव शंकर पासवान,जिला महिला प्रभारी पिंकी कुमारी,कोषाध्यक्ष जमील अहमद व जिला प्रवक्ता रवि शेखर राठौर ने कहा सेवा पुस्तिका संधारण के लिए आवश्यक कदम उठाना आवश्यक है। जिला कार्यालय सचिव लाल बाबू कुमार ने 12 वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को अविलंब प्रोन्नति का लाभ दिलाने का संकल्प लिया।