
MADHUBANI:- शिक्षक नियोजन काउंसिलिंग गड़बड़ी की जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम गठित
मधुबनी-31 जनवरी। जिले के बासोपट्टी, बिस्फी और कलुआही में प्रखंड शिक्षक नियोजन के लिए 22 को हुई काउंसिलिंग की जंाच होगी। डीएम अमित कुमार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में बताया गया है कि बासोपट्टी की काउंसिलिंग विवेकानंद मिशन, बिस्फी की पोल स्टार और कलुआही की काउंसिलिंग प्लस टू उवि जितवारपुर में हुई। सामाजिक विज्ञान विषय के वर्ग छह से आठ कक्षा के लिए काउंसिलिंग हुई। जिसे लेकर काफी शिकायत मिली। पुकारे गये नाम और चयनित अभ्यर्थियों में काफी अंतर पाया गया है। बुलाया गया किसी को और चयन हुआ किसी और का। बिस्फी में प्रतिनिधि पति के शामिल होने की बात सामने आयी है। इसीतरह कलुआही में अधिकारी के वाहन से अभ्यर्थी के पहुंचने और नाम में अंतर सहित रोस्टर की उपेक्षा की बात सामने आयी है। इसके अलावे बासोपट्टी में भी रोस्टर व अन्य प्रावधान की उपेक्षा के साथ ही गड़बडी की साजिश करने के आरोप में 20 की हुई गिरफ्तारी का मामला तुल पकड़ता जा रहा है।
संयुक्त रुप से टीम करेगी जांच—
डीडीसी विशाल राज के नेतृत्व में टीम गठित किया गया है। इस टीम में स्थापना उपसमाहत्र्ता किशोर कुमार, विकास शाखा प्रभारी पदाधिकारी सुरेन्द्र राय, अनुमंडल शिकायत निवारण पदाधिकारी जयनगर उपेन्द्र सिंह, सदर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी निधि राज को शामिल किया गया है। डीइओ को निर्देश दिया गया है कि प्रश्नगत मामले की जांच के दौरान पूरी जानकारी व संचिका उपलब्ध करायेंगे। डीएम ने आदेश में बताया है कि जांच टीम शीघ्र ही अपना प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे।