मधुबनी- 28 जून। नगर थाना क्षेत्र में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले तीन युवकों को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दो शराबी स्टेशन रोड क्षेत्र में शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, तीसरे शराबी को आरके कॉलेज के पास से पकड़ा गया, जो वहां अशांति फैला रहा था। गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों की पहचान आलोक कुमार, शंभु यादव एवं विकास यादव के रूप में की गई है। तीनों आरोपी मधुबनी शहर के निवासी हैं और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर लोगों को परेशान कर रहे थे। पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद तीनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
