MADHUBANI शहर में चाकू बाजी में एक जख्मी, 3 गिरफ्तार

मधुबनी- 28 अक्टुबर। नगर थाना क्षेत्र के वाटसन स्कुल स्थित मूख्य सड़क पर दो युवक के बीच मामूली विवाद में कहा-सुनी को लेकर हुए मारपीट और चाकूबाजी में एक यूवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी यूवक की पहचान पंडौल थाना क्षेत्र के नाहर गांव निवासी बैधनाथ मंडल के पूत्र 36 वर्षीय बबलू मंडल के रूप हुई है। उक्त जख्मी यूवक का इलाज सदर अस्पताल मधुबनी में चल रहा है। नगर थाना पुलिस ने इस मामले में जख्मी यूवक के ब्यान पर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर तीन यूवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

उक्त जानकारी नगर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के वॉटसन स्कूल के सामने मॉल के पास दो लोगों के बीच वाहन में टक्कर लगने को लेकर यह विवाद शुरू हुआ। विवाद के बाद नगर थाना क्षेत्र कोतवाली चोक निवासी बेभव मिश्रा,विश्वास मिश्रा और सन्नी बारी तीनों एक बाईक पर सवार थे। सड़क किनारे लगे वाहन में ठोक दिया। वाहन में ठोकने के बाद पंडौल के नाहर निवासी बबलू मंडल ने मुआवजा की मांग किया। जिसपर तीनों युवक ने मारपीट शुरू कर दिया। इसी बीच विवाद अधिक होने के बाद तीनों यूवक ने बब्लू मंडल पर चाकू से हमला कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों आरोपी यूवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं गिरफ्तार तीनों यूवक का अपराधिक इतिहास खोजा जा रहा है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार ईंट निर्माता संघ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन मधुबनी में आयोजित, मौके पर बोले प्रदेश अध्यक्ष मुरारी, कहा-सरकार जीएसटी और कोयला में बढ़ोतरी कर ईंट से जुड़े व्यवसायी और उद्योग में लगे मजदूरों को बेरोजगार बनाना चाहती है

Rashifal

error: Content is protected !!