
बिहार
MADHUBANI शहर में अवतार अस्पताल का उद्घाटन, मौके पर बोले केन्द्रीय राज्य गृह मंत्री नित्यानंद राय, कहा- अवतार अस्पताल खुलने से मधुबनी वासियों को मिली बड़ी राहत
मधुबनी- 25 मई। शहर के निधि चौक पर रविवार को अवतार अस्पताल का ओपनिंग हुआ है। जिसका उद्घाटन गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय,पूर्व मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव, सांसद अशोक यादव,बाबूबरही विधायक मिना कामत,बिस्फी विधायक हरिभूषण सिंह उर्फ बचौल, मेयर एवं अस्पताल के संस्थापक अजीत कुमार सिंह ने फीताकाट कर किया। उद्घाटन के दौरान गृहराज्य मंत्री ने कहा कि हार्ट बीमारी का इलाज अब नजदीक में होगा। शहर में इस प्रकार की अस्पताल खुलना बहुत जरूरी था। पहले लोग पीएमसीएच जाकर इलाज कराते थे। संस्थापक ने शहर के लोगों को बड़ी राहत दी है। मौके के पर बेनीपट्टी विधायक विनोद नारायण झा,एमएलसी घनश्याम ठाकुर,राजनगर विधायक रामप्रीत पासवान,खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना,अधिवक्ता हेमंत कुमार सिंह के अलावा अवतार अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मी उपस्थित थे।



