
MADHUBANI:- शराब माफिया संजीत गुप्ता चोरी की स्कॉर्पियो के साथ गिरफ्तार, चोरी की 2 स्कॉर्पियो,1 बुलेट,9 लाख 97 हजार नगद रुपया जब्त
मधुबनी- 03 अक्टुबर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी सुशील कुमार ने बताया कि 02 अक्टूबर को करीब 3ः30 बजे सूचना मिली कि शराब माफिया संजीत कुमार गुप्ता, जो चोरी एवं लूटी गई वाहनों का व्यावसायिक रूप से खरीद बिक्री का धंधा करता है। तथा फर्जी तरीके से गाड़ी का नंबर प्लेट एवं कागज तैयार कर उपयोग करता है। वह अभी एनएच-57 समिया पेट्रोल पंप से आगे स्थित गैरेज में चोरी के स्कॉर्पियो को ठीक करवा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा उच्च सूचना के आलोक में तौरित कार्रवाई करते हुए झंझारपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया।
विशेष पुलिस टीम के द्वारा उक्त गैरेज पर पहुंचकर कर चारों तरफ से घेराबंदी कर छापेमारी किया गया। पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा। भाग रहे व्यक्ति को विशेष पुलिस टीम के द्वारा पकड़ लिया गया। जिसके बाद उसका नाम एवं पता पूछने पर उसने अपना नाम संजीत कुमार गुप्ता पिता जगदीश साह साकिन सरसोपाही थाना पंडोल जिला मधुबनी बताया। तथा ठीक करारहे स्कॉर्पियो गाड़ी के संबंध में बताया कि यह सेकंड हैंड गाड़ी एक अखिलेश कुमार सिंह पिता राम कृष्ण सिंह दूसरा नंदकिशोर सिंह उर्फ नंदू सिंह पिता नथनी सिंह उर्फ भुटाई सिंह दोनों साकिन सुक्की थाना खजौली जिला मधुबनी से खरीद किया हैं। जब उक्त जप्त गाड़ी को तकनीकी शाखा से जांच कराया गया, तो पाया गया कि उक्त स्कॉर्पियों का स्वामी विमल कुमार सिंह थाना बासोपट्टी के नाम से है। जिसे चोरी होने के संबंध में बासोपट्टी थाना कांड संख्या-99/2023 दर्ज किये हुए है। जप्त चोरी के स्कॉर्पियो के डिग्गी से शिवजी प्रसाद पिता स्वर्गीय प्रेमलाल साह साकिन थाना नवानगर जिला बक्सर के नाम से अनार बुक प्राप्त हुआ है। पकड़े अभियुक्त संजीत कुमार गुप्ता के निशान देही पर उनके घर पर से एक और स्कॉर्पियो गाड़ी एवं एक बुलेट बाईक और घर के अलमारी से 9 लाख 97 हजार रूपया नगद बरामद हुआ। इस संबंध में भैरव स्थान थाना कांड संख्या-137/2023 दर्ज करते हुए कांड में संलिप्त अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी किया जा रहा है। फरार दोनों अभियुक्तों का भी आपराधिक इतिहास है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चोरी की दो स्कॉर्पियो, एक बुलेट,भारतीय नगद रुपया 9 लाख 97 हजार और नोकिया की पेड वाला मोबाइल एक बरामद किया गया है। छापेमारी विशेष पुलिस टीम के सदस्यों में झंझारपूर के एसडीपीओ अशोक कुमार,भैरवस्थाना थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंम्बुज,वशिष्ठ कुमार महतो,हिमांशु कुमार,हवलदार हरिनंदन प्रसाद यादव,अशोक कुमार भट्ट,शत्रुघ्न महतो शामिल थे।