
MADHUBANI:- वोट वहिष्कार की घोषणा के बाद एक्शन में आया बेनीपट्टी नगर पंचायत
मधुबनी- 17 मई। बेनीपट्टी नगर पंचायत के वार्ड संख्या-12 व 14 के ग्रामीण पथ पर जलजमाव की समस्या से आजिज लोगों के वोट वहिष्कार की घोषणा के बाद नगर पंचायत एक्शन में आ गया। अधिकारियों के आदेश के बाद शुक्रवार की सुबह नगर पंचायत के दोनों वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि के उपस्थिति में सफाई कर्मी के द्वारा जलजमाव को खत्म कराकर सफाई कराई गई। हालांकि, जलजमाव का स्थायी निदान नहीं हो पाया। बताया जा रहा है कि जलजमाव स्थल पर सड़क की कटाई कर पाइप डाल कर पानी को तालाब में गिराने के लिए निर्णय लिया गया था, लेकिन, निजी जमीन का पेंच फंस जाने के कारण स्थायी निदान संभव नहीं हो पाया। उधर, वोट वहिष्कार की घोषणा को गंभीरता से लिये एसडीएम मनीषा भी मौके पर पहंुच कर स्थिति से अवगत हुई और नगर पंचायत के ईओ गौतम आनंद को जलजमाव पर ठोस निर्णय लिए जाने को निर्देशित की। बतादें कि गत चार दिन पूर्व बेनीपट्टी नगर पंचायत के वार्ड संख्या-12 एवं 14 के ग्रामीण पथ पर जलजमाव से आजिज ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से लोकसभा चुनाव में वोट वहिष्कार की घोषणा कर दिया था। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया। नगर पंचायत के ईओ गौतम आनंद ने उक्त दोनों वार्डो के पार्षद के साथ वार्त्ता कर जलजमाव पर चर्चा किये। इस दौरान वार्ड पार्षद अंजली देवी, प्रतिनिधि लक्षमण आर्ट,गिरिधारी झा मुन्ना, राकेश तिवारी, रोहित कुमार आदि थे।



