मधुबनी- 19 नवंबर। अड़ेर थाना क्षेत्र के बिचखाना गांव निवासी सुमित पांडे की पत्नी राखी देवी ने महिला थाना में अपने पति सहित सास,ससुर,देवर एवं ननद को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में बतायी है कि हिन्दू रीति रिवाज से वर्ष 2017 में उमेश पांडे के पुत्र सुमित पांडे के साथ शादी हुई थी। जहां इनके द्वारा दहेज में पांच लाख 51 हजार रूपया, सात भर सोना और अलग से 50 हजार का फनिचर समान दिया गया था। शादी के चार दिन बाद ही मेरे पति सहित ससुराल के सभी लोग मुझे अपने साथ फरीदाबाद ले गए। जहां इनकी अपना मकान है। फरीदाबाद जाने के बाद पति द्वारा कहा गया कि दो लाख रुपया अपने पिता से लेकर दो, मुझे बुलेट बाईक लेना है। जिसपर मैंने कहा कि, शादी में इतना दहेज मिला, फिर कैसा रुपया चाहिए। इतना कहने के बाद मेरे साथ मारपीट करने लगा और एक दिन नहीं रोजाना मारपीट करने लगे। जब हमने अपने पिता को इस घटना की जानकारी दी, तो पिता मेरे घर आऐ। आने के बाद मेरे ससुर ने पिता जी को चप्पल से पिटा और घर से भगा दिया। मेरे पिता के जाने बाद मेरे सोने के जितना समामन था उसे वे लोग ले लिये। उसके बाद मुझे भी घर से भगा दिया। ये मारपीट और प्रताड़ित करना का सिलसिला लगभग सात सालों तक चलता रहा। सात नवंबर को मेरे भाई हमसे मिलने ससुराल बिचखाना आए, तो उनके साथ भी मेरे सास,देवर और ननद मारपीट एवं गाली गलौज किया। इधर महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।