
MADHUBANI:- लोजपा नेता गणेश महारान के फार्म हाउस में हुए डकैती मामले का सरगना निकला उनका पीए, 3 गिरफ्तार
मधुबनी- 21 सितंबर। सात दिन पहले हुई एक बड़ी डकैती का मधुबनी पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। लोजपा (राम विलास) पार्टी के प्रदेश महासचिव गणेश महारान के फार्म हाउस पर हुई डकैती के मामले में पुलिस ने तीन कुख्यात बदमाशों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। यह जानकारी रविवार को पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान दी। एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई डीएसपी दो और राजनगर थाना पुलिस के नेतृत्व में की गई। लूट की यह वारदात राटी स्थित फार्म हाउस में हुई थी, जहां लुटेरों ने फार्म हाउस के स्टाफ को बंधक बनाकर लाखों रुपये लूट लिए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजनगर थाना क्षेत्र के कसियोत पुल से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान दिलीप सिंह का पुत्र रविंद्र सिंह,मुकेश चोधरी का पुत्र राजीव रोशन और विक्रम देव यादव का पुत्र नवीन कुमार के रूप में हुई है। ये तीनों खजौली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस डकैती की साजिश खुद गणेश महारान के निजी सहायक मुकेश कुमार ने रची थी। उसने बदमाशों को फार्म हाउस में रखे नकद रुपये और वहां मौजूद स्टाफ की जानकारी दी थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस,दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। फिलहाल मुख्य साजिशकर्ता मुकेश कुमार फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर जिले के विभिन्न थानों में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।